LT GRADE 9037 POST BHARTI: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC को एलटी ग्रेड के 9043 पदों का अधियाचन प्राप्त हो चुका है और समकक्ष अर्हता का विवाद भी समाप्त हो चुका है अब जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता में बदलाव
उत्तर प्रदेश टीजीटी और पीजीटी नई भर्ती का विज्ञापन जारी करने से पहले टीजीटी और पीजीटी भर्ती के शैक्षणिक योग्यता में बदलाव किया गया है जारी नोटिस के अनुसार हाइस्कूल सहायक अध्यापक हेतु नवीन शैक्षिक अर्हता में मुख्य रूप से विधि द्वारा स्थापित किसी विश्व विद्यालय से स्नातक तथा एन सी टी द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम में बीएड की उपाधि अनिवार्य की गई है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट प्रवक्ता हेतु मुख्य रूप से विधि द्वारा स्थापित किसी विश्व विद्यालय से परा स्नातक तथा एन सी टी द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम में बीएड की उपाधि अनिवार्य की गई है
RO और ARO परीक्षा तिथि घोषित
समीक्षा अधिकारी RO और सहायक समीक्षा अधिकारी ARO PRE EXAM प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को एक सत्र में पूर्वाह्न 9.30 से 12.30 बजे तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
क्या है पूरी खबर
समीक्षा अधिकारी RO आरओ, और सहायक समीक्षा अधिकारी ARO एआरओ के 411 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2023 में विज्ञापन जारी किया गया था। जिसकी परीक्षा 11 फरवरी 2024 को दो पालियों मे आयोजित की गई थी किंतु पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में आरओ एआरओ प्री परीक्षा आयोजित की जा सकती है। यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही परीक्षा संबंधित जारी घोषित कर दी जाएगी। कल पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। और मुख्य परीक्षा 29 जून 2025 से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्री परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी और कटऑफ जारी करने की मांग की है।
UPPCS 2025 के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक एसीएफ क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया गया हैं। आज 20 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 23 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 04 अप्रैल कर दिया गया था। वर्तमान में सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा हेतु रिक्तियों की संख्या लगभग 210 हैं बाद में अधियाचन प्राप्त होने पर रिक्त पदों की संख्या घट बढ़ सकती हैं। यूपी पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर दिन रविवार को दो पालियों मे आयोजित की जाएगी।
लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा हुई स्थगित
पहले इस दिन आयोजित होनी थी असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा
यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा कब होगी आयोजित
19 मई और 20 मई 2025 को टीजीटी व 19 जून 2025 और 20 जून 2025 को दो दिन में यूपी पीजीटी के पदों पर परीक्षा आयोजित करने की तैयारी है। 13 लाख अभ्यर्थी को उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के परीक्षा कैलेंडर जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
क्या है वायरल नोटिस की सच्चाई
उत्तर प्रदेश यूपी उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा सभी जिलों के जिला अधिकारियों से परीक्षा केन्द्र की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में 28 नवम्बर 2024 आज शाम को आयोग के अध्यक्ष कीर्ति सिंह और जिला अधिकारियों से परीक्षा तिथि के बारे में बैठक आयोजित की जाएगी जिसके बाद उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग अपना विस्तृत परीक्षा शेड्यूल जारी कर देगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 05 जनवरी से टीजीटी पीजीटी परीक्षा प्रारंभ होगी।
Post a Comment