UPPSC RO ARO PRELIMS EXAM DATE: यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा तिथि मे पुनः बदलाव


UPPSC RO ARO PRELIMS EXAM DATE: यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। परीक्षा तिथि भी लोक सेवा आयोग द्वारा पहले घोषित किया जा चुका हैं। 27 JULY 2025 दिन रविवार को को एक पाली में आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। जिसके लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण अंतिम चरण में है। लाखों अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। 

क्या है नई RO ARO परीक्षा तिथि 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC द्वारा जारी सूचना के अनुसार समीक्षा अधिकारी RO और सहायक समीक्षा अधिकारी ARO प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को एक सत्र में पूर्वाह्न 9.30 से 12.30 बजे तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

क्या है पूरी खबर

समीक्षा अधिकारी RO आरओ, और सहायक समीक्षा अधिकारी ARO एआरओ के 411 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2023 में विज्ञापन जारी किया गया था। जिसकी परीक्षा 11 फरवरी 2024 को दो पालियों मे आयोजित की गई थी किंतु पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में आरओ एआरओ प्री परीक्षा आयोजित की जा सकती है। यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही परीक्षा संबंधित जारी घोषित कर दी जाएगी। कल पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। और मुख्य परीक्षा 29 जून 2025 से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्री परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी और कटऑफ जारी करने की मांग की है। 

UPPCS 2025 आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी 

सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक एसीएफ क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया गया हैं। आज 20 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 23 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 04 अप्रैल कर दिया गया था। वर्तमान में सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा हेतु रिक्तियों की संख्या लगभग 210 हैं बाद में अधियाचन प्राप्त होने पर रिक्त पदों की संख्या घट बढ़ सकती हैं। यूपी पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर दिन रविवार को दो पालियों मे आयोजित की जाएगी।

लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा हुई स्थगित 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर दिनांक 28 जनवरी 2025 के अनुसार उत्तर प्रदेश विश्व विद्यालय सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 जो दिनांक 02 मार्च 2025 को प्रस्तावित थी अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है उक्त परीक्षा अब दिनांक 27 व 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। 

कब जारी हुआ एग्जाम कैलेंडर 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 28 जनवरी 2025 को वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया। जिसके अनुसार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को होना निर्धारित है। इसी प्रकार प्रवक्ता, खंड शिक्षा अधिकारी और RO ARO 2023 प्रारंभिक परीक्षा की तिथि आरक्षित रखी गई है। जिसकी नई तिथि जल्द ही अलग से जारी होगी। 

उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग का कार्यक्रम जारी 

उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा लिखित परीक्षाओं की नई तिथि घोषित कर दी गई है सहायक आचार्य असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा 16 और 17 फरवरी के बजाय 16 और 17 अप्रैल तथा TGT परीक्षा 14 और 15 मई और PGT परीक्षा 20 और 21 जून 2025 को सम्पन्न होगी। 

पहले इस दिन आयोजित होनी थी असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 

उत्तर प्रदेश सहायक आचार्य असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है जिसका आयोजन दिनांक 16 फरवरी 2025 और 17 फरवरी 2025 को कराने का निर्णय लिया गया है। यह परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी हालांकि एडमिट कार्ड फरवरी माह के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा टीजीटी पीजीटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से - यहाँ क्लिक करिये